Owner and Editor

शशि व्यास

बचपन से धार्मिक और सामाजिक कार्य में रूचि, 14 वर्ष की आयु में छात्र संगठन से जुड़े । 19 वर्ष की आयु से अब तक सक्रिय रूप से राष्ट्र और समाज की सेवा में लगे हैं। ज्योतिष सम्मेलन – बच्चों के लिए प्रतियोगिता – विवाह के लिए सामूहिक परिचय सम्मेलन का कई बार सफल आयोजन कर चुके हैं। समाज सेवा में करोना काल में बिना किसी भय के झुग्गी झोपड़ी में राशन – सब्जी – फल का वितरण कार्य और अब तक 56 रक्तदान कर चुके हैं। व्यास जी आयकर एवं वित्त के भी अच्छे सलाहकार हैं।
skvyas1809@gmail.com
9165376537


आकाशदीप गुप्ता

बचपन से ही समाज सेवा में सक्रिय रहने वाले आपने अपने स्कूली जीवन में गणेश उत्सव और दुर्गा उत्सव के दौरान जिला प्रशासन के सहयोग के लिए यातायात पुलिस को सहायता प्रदान की। महाविद्यालय जीवन में छात्र संगठन से जुड़कर आपने छात्रों के हित में रचनात्मक कार्य किए और कई आंदोलनों का हिस्सा बने। छात्रों के लिए कैरियर गाइडेंस देने से लेकर, शिक्षा अधिकारी और विश्वविद्यालय प्रशासन से संघर्ष करने तक, आप हमेशा अग्रणी भूमिका में रहे। आज भी आप राष्ट्रवादी विचारों से प्रेरित होकर विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों से जुड़े हैं और समाज के उत्थान के लिए अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
aakashdeepg@gmail.com
9589950123