राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायपुर महानगर ने युवा दिवस के उपलक्ष्य पर 12 जनवरी की सायं कौमुदी पथ संचलन का आयोजन किया। रविवार की शाम सप्रे मैदान में आयोजित कार्यक्रम में महानगर के 14 नगरों से 208 महाविद्यालयीन छात्र इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
कौमुदी पथ संचलन कार्यक्रम में प्रांत के सह प्रांत प्रचारक नारायण नामदेव जी ने युवाओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने राष्ट्र के लिए जिस तरह के युवाओं की कल्पना की थी, वैसे ही युवाओं को तैयार करने का कार्य संघ लगातार करते आ रहा है। विवेकानंद जी के जीवन के कई प्रसंग साझा करते हुए उन्होंने युवाओं को कैसे स्वयं से प्रेरित हो समाज के लिए कैसे कार्य करना इसका भी उदाहरण दिया।


उद्बोधन के पश्चात छात्रों का कौमुदी पथ संचलन सप्रे मैदान से बूढ़ातालाब होते हुए पुरानी बस्ती – कंकाली तालाब – सदर बाजार – सीटी कोतवाली से होते हुए वापस सप्रे मैदान लौटा। संचलन के दौरान घोष दल ने अनेक रचनाओं का वादन किया।
कार्यक्रम में मंच पर माननीय महानगर संघचालक महेश बिड़ला के साथ मुख्य अतिथि के रूप में सी ए अभिषेक महावार, एवं समाज सेवी संस्था के संचालक प्रखर कोटडिया उपस्थित थे।
Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt
माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें
