नगरीय निकाय चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने फिर एक चाय वाले को मौका देकर अपनी पार्टी की अन्तयोदय नीति को चरितार्थ किया है, अनसूचित जाति के आरक्षित रायगढ़ नगर निगम से मेयर पद के भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बेहद गरीब कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान को मेयर पद के लिए प्रत्याशी बनाया है, जीवनवर्धन पिछले 29 साल से BJP के कार्यकर्ता है और चाय बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं, भारतीय जनता पार्टी में जिस अन्त्योदय योजना की बात होती है यह उसका एक जीवंत उदाहरण माना जा सकता है ।



छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के सभी दस नगर निगमों के महापौर पद के प्रत्याशियों के नामों की कल घोषणा कर दी । जिसमें रायगढ़ के महापौर पद के लिए एक चाय बेचने वाले जीवनवर्धन को प्रत्याशी बनाए जाने की खबर सुर्खियां बटोर रही है।
ओपी चौधरी ने शेयर किया एक भी वीडियो …..
ओपी चौधरी ने खुद ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि ‘चाय बेचने वाले 29 साल से पार्टी का कार्य कर रहे जमीनी कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान को प्रदेश भाजपा (BJP) ने रायगढ़ महापौर प्रत्याशी बनाया है।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दस नगर निगमों में रायपुर नगर निगम के लिए मीनल चौबे (महिला सीट), बिलासपुर से पूजा विधानी, दुर्ग से अलका बाघमार (महिला सीट), राजनांदगांव मधुसूदन यादव, धमतरी जगदीश रामू रोहरा, जगदलपुर संजय पांडे, रायगढ़ जयवर्धन चौहान, अंबिकापुर मंजूषा भगत, कोरबा संजू देवी राजपूत और चिरमिरी नगर निगम के लिये राम नरेश राय को प्रत्याशी बनाया हैं।
प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने सभी नगर निगमों के BJP प्रत्याशियों को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी के सभी वादों को प्राथमिकता से पूरा किया है, जिससे देश के सभी नगर निगमों में भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिलेगी।
महापौर के लिए भाजपा ने महिलाओं को दिया 50 प्रतिशत की भागीदारी
माई के कौरा ने २१ जनवरी को ही बताया था – महिला मतदाताओं की ताकत ज्यादा

माई के कौरा ने अपनी 21 जनवरी की खबर में ही बताया था कि प्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या पुरषों की बदोलत ज्यादा है एस लिये मेलों के हित का सखन होगा ख्याल
देखा जाये तो महतारी वंदन योजना ने ही प्रदेश में बीजेपी की वापसी तय की थी और ये विष्णुदेव साय सरकार की सबसे सफल योजना भी मानी जा सकती है, इसबार 10 में से 5 महिला महापौर प्रत्यासियों को मैदान में उतार कर महिलाओं को लेकर 50 प्रतिशत टिकट देने वाली एक मात्र पार्टी बन गई है। भारतीय जनता पार्टी ने रायपुर – बिलासपुर – दुर्ग – कोरबा और अम्बिकापुर से महापौर के लिए महिला प्रत्यासियों को मैदान में उतारा है
भाजपा ने किसे कहाँ से बनाया अपना महापुर प्रत्याशी
रायपुर नगर निगम (महिला सीट) – मीनल चौबे
बिलासपुर नगर निगम – पूजा विधानी
दुर्ग नगर निगम (महिला सीट) – अलका बाघमार
अंबिकापुर नगर निगम – मंजूषा भगत
राजनांदगांव नगर निगम – मधुसूदन यादव
धमतरी नगर निगम – जगदीश रामू रोहरा
जगदलपुर नगर निगम – संजय पांडे
रायगढ़ नगर निगम – जयवर्धन चौहान
कोरबा नगर निगम – संजू देवी राजपूत
चिरमिरी नगर निगम – राम नरेश राय
Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt
माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें