Mahakumbh Traffic Jam : महाकुंभ मेले में स्नान पर्व के पहले अनुमान से कहीं अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से परेशानी हो रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक पुलिस अधिकारी लोगों से प्रयागराज की ओर नहीं जाने की अपील करता नजर आ रहा है. वीडियो को Really Bharat @ReallyBharat नाम से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया गया है.
वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा- मध्यप्रदेश पुलिस प्रयागराज से 300 KM पहले ही खड़े होकर अपील कर रही है कि महाकुंभ जाने वाले लोग रास्ते से वापस लौट जाएं. वीडियो में अधिकारी कहते हुए सुने जा सकते हैं कि आगे बहुत भीड़ है. यदि संभव हो तो आप लौट जाएं. आगे जाम लगा हुआ है. Mahakumbh Traffic Jam



मध्यप्रदेश पुलिस प्रयागराज से 300 KM पहले ही खड़े होकर अपील कर रही है कि महाकुंभ जाने वाले लोग रास्ते से वापस लौट जाएं। Mahakumbh Traffic Jam
प्रयागराज रूट में कई घंटे जाम Mahakumbh Traffic Jam
प्रयागराज की ओर चारों दिशाओं से आने वाले रूट पर रविवार को कई कई घंटों का जाम लगा रहा. स्टेशन के बाहर अधिक भीड़ होने से प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद करने की खबर आई. अधिकारियों के अनुसार, सोमवार सुबह आठ बजे तक 10 लाख कल्पवासियों समेत 46.19 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. पिछले माह महाकुंभ शुरू होने के बाद से अब तक करीब 44 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं.
Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt
माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें