रूस की एक शराब बनाने वाली कंपनी ने दुनिया की महान हस्तियों की तस्वीरें अपने बीयर और शराब की बोतलों पर छापी हैं. इनमें महात्मा गांधी, मदर टेरेसा और नेल्सन मंडेला जैसी हस्तियों की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे विवाद खड़ा हो गया.
महात्मा गांधी वाली इन शराब की बोतलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इसे लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है, इंस्टाग्राम और एक्स पर कई यूजर्स ने फोटो शेयर कर इस पर सवाल उठाए हैं.



मॉस्को की रेवॉर्ट ब्रूअरी बना रही है ये तस्वीर वाली बीयर
जानकारी के अनुसार, मॉस्को के सर्गिएव पोसाद में स्थित रिवॉर्ट ब्रूअरी Rewort Brewery नाम की कंपनी इन शराब बोतलों को बना रही है. कंपनी ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से इन उत्पादों की तस्वीरें और डिटेल शेयर की हैं.
वायरल हो रही तस्वीरों में आप देखेंगे कि महात्मा गांधी की तस्वीर वाली बीयर को लेमन ड्रॉप हेजी आईपीए नाम दिया गया है, जिसमें अल्कोहल की मात्रा 7.3 ABV है.

वहीं, मदर टेरेसा की तस्वीर वाली बीयर का नाम डबल चॉकलेट स्टाउट रखा गया है, जिसमें 6 ABV अल्कोहल की मात्रा है. कंपनी ने इन उत्पादों के बारे में विस्तार से बताया है.
नेल्सन मंडेला सहित अन्य महान हस्तियों की भी तस्वीरें
महात्मा गांधी और मदर टेरेसा के अलावा, अन्य ऐतिहासिक हस्तियों की तस्वीरें भी इन बीयर की बोतलों पर देखी जा सकती हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इसे महान व्यक्तित्वों का अपमान मान रहे हैं और कंपनी की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं.
हालांकि, कुछ लोगों ने इसे AIजनरेटेड इमेज समझा था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह असली उत्पाद हैं. कंपनी ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इन तस्वीरों को पोस्ट किया है.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब शराब की बोतलों पर बापू की तस्वीर छापी गई हो. 2019 में एक इज़राइली कंपनी ने भी शराब की बोतलों पर महात्मा गांधी की तस्वीर लगाई थी, जिस पर विवाद हुआ था. राज्यसभा के सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई थी और कंपनी की आलोचना हुई थी.
Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt
माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें