दिसंबर से लेकर फरवरी तक महाकुंभ मेला क्षेत्र दुनिया के हॉटस्पॉट पर शामिल रहा. यहां की व्यवस्थाएं लोगों को खूब आकर्षित किया. महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि संगम तट पर मौजूद व्यवस्थाओं में कोई खास परिवर्तन नहीं किया जाएगा महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम के साथ ही संगम नोज तक पहुंचाने के लिए सड़क बिजली पानी एवं खान-पान की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी.
वही संगम क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए संगम थाना बना रहेगा, जिसमें एक सीओ दो इंस्पेक्टर के साथ पांच सब इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे. इनके साथ 25 कांस्टेबल भी थाने पर मौजूद रहेंगे. व्यवस्था पर नजर रखने के लिए एक एसडीएम भी संगम क्षेत्र में बने रहेंगे.

ऐसे में अब बिजली पानी, चकर्ड प्लेट, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, श्रद्धालुओं के लिए बोट सहित कई व्यवस्थाएं महाकुंभ के बाद भी बनी रहेगी, जिसमें प्रशासन की मोहर लग चुकी है.

सीसीटीवी से होती रहेगी निगरानी
श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर निगरानी के लिए संगम क्षेत्र में लगे प्रमुख सीसीटीवी कैमरे भी जस के 10 मौजूद रहेंगे तो वही जल पुलिस 24 घंटे संगम क्षेत्र में मौजूद रहेंगी. वहीं घाट की सफाई के लिए 300 सफाई कर्मी को परमानेंट रूप से अपनी सेवा देंगे. मुंडन संस्कार के लिए अलग से नई बड़ा बनाया जाएगा तो वहीं लगभग 400 पुरोहितों को बेहतरीन तख्त उपलब्ध कराए जाएंगे.
सबसे खास बात यह है कि यहां पर फूल बेचने वालों के लिए पुष्प की स्टाल बेहतरीन बनाई जाएगी तो वही ठेला संचालकों को वीआईपी ठेला भी प्रदान किया जाएगा जिससे कि वह अपने व्यापार को एक अस्थाई आधार दे सकें. और बार-बार इधर-उधर हटाना ना पड़े. वही संगम क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था अस्थाई की जाएगी लेकिन बाढ़ के समय सबको हटा लिया जाएगा .जैसे ही बढ़ वापस जाती है पुनः इस व्यवस्था को बहाल कर दिया जाएगा.
आने वाले श्रद्धालुओं को हनुमान मंदिर कॉरिडोर और अक्षय वट कॉरिडोर में दर्शन करने के लिए किसी प्रकार की सुविधा नहीं होगी तो वहीं उनकी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल हमेशा तैनात मिलेंगे.
Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt
माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें
