विराट कोहली के शानदार 84 रन (98 बोल में) की बदोलत भारत ने आस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर सबसे पहले चेम्पियंस ट्रोफी के फाइनल में अपनी जगह बना ली इसके साथ ही फाइनल मेच का दुबई में 9 मार्च को होना भी फाइनल हो गया |
भारत की बल्लेबाजी की शुरुआत जरुर लड़खड़ाई, शुभमन गिल अपने 8 रन के निजि स्कोर पर आउट हुए फिर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जब गिरा तब भारत के मात्र 43 रन हुए थे, रोहित ने 29 गेंदों पर 28 रन बनाये |


विराट और श्रेयश ने संभाला पारी को

रोहित के आउट होने के बाद विराट का साथ देने आये श्रेयश अय्यर ने 62 गेंदों पर 45 रन बनाये और दोनों ने मिलाकर भारत के लिए 91 रन जोड़े और मजबूत बल्लेबाजी के दम पर भारत को खतरे से बाहर निकला |
विराट ने अपनी 84 रनों की पारी में 5 चौके मारे |
राहुल – अक्षर और पंड्या की पारी भी रही अहम्
विराट के आउट होने के बाद पंड्या और के. एल. राहुल ने आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को विराट के आउट होने की ख़ुशी मनाने का मौका नही दिया – जम के एक एक गेंदबाजों की धुलाई की फिर पंड्या 24 गेंदों में 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से 28 रन बनाकर छका मरने के प्रयास में केच आउट हो गये , 34 गेंदों पर 42 रन बनाने वाले के. एल, राहुल ने आखिरी में छक्रका मारकर भारत को फाइनल में पंहुचा दिया |
भारत का स्कोर बोर्ड
- रोहित शर्मा – 28 रन – 29 गेंदें – 3 (4) – 1 (6)
- शुभमन गिल – 8 रन – 11 गेंदें – 1 (4) – 0 (6)
- विराट कोहली – 84 रन – 98 गेंदें – 5 (4) – 0 (6)
- श्रेयश अय्यर – 45 रन – 62 गेंदें – 3 (4) – 0 (6)
- अक्षर पटेल – 27 रन – 30 गेंदें – 1 (4) – 1 (6)
- के. एल. राहुल – 42 रन – 34 गेंदें – 2 (4) – 2 (6)
- हार्दिक पंड्या – 28 रन – 24 गेंदें – 1 (4) – 3 (6)
- रविन्द्र जडेजा – 2 रन – 1 गेंदें – 0 (4) – 0 (6)
9 मार्च को होगा फाइनल दुबई में

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 09 मार्च को दुबई में खेला जाना भारत की इस जीत के साथ तय हो गया है, गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पकिस्तान कर रहा है मगर पहले तो भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीतने का ख्वाब तोडा अब फाइनल का पकिस्तान में होने का ख्वाब तोडा |
अगले सेमीफाइनल से जीत कर आने वाली टीम (न्यूजीलैंड या दक्षिण अफ्रीका) खेलेगी भारत के साथ फाइनल |
Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt
माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें
