हर फ्रंट पर पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय बेइज्जती, भारत की सेना से हर मोर्चे पर खा रहा सिकस्त

Pakistan

कल रात लगभग 08:20 से पाकिस्तान लगातार भारत के रिहायशी और सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश कर रहा है, मगर भारत की सेना का पराक्रम ही ऐसा है की उसकी हर कोशिश नाकाम हो रही है |

ड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट व मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान ने रात लगभग 8:20 से जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर व जैसलमेर के सैन्य ठिकानों और Ordnance Center पर हमला करने का प्रयास किया। भारत की सेना ने नापाक मुल्क के नापाक मंसूबों को हवा में ही निसतेनाबूत कर दिया।

क्या हुआ था रात में

बीती रात पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LOC) और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (INTERNATION BORDER) के साथ अलग-अलग स्थानों पर ड्रोन भेजने के कोशिश की। जिसके बाद उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट ने बड़े पैमाने पर काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 56 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने L-70 गन,  Zu-23 मिमी गन, शिल्का सिस्टम और अन्य उन्नत काउंटर-UAS उपकरणों का उपयोग किया ।

operation sindur
operation sindur

हर देश से भारत को रुकवाने की भीख मांग रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान का सरफिरा प्रधानमंत्री शाहबाज देर रात से ही कई देशों के आगे गिड़गिड़ा चुका कि किसी भी तरह भारत को रोके, उधर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने दो टूक जवाब देते हुए कह दिया कि ये हमारा काम नहीं है



Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt




माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *