साल 2020 और 2021 का दंश अभी तक पूरी दुनिया झेल ही रही थी कि अचानक एकबार फिर से भारत समेत दुनिया में हाहाकार मचाने वाला वायरस कोविड-19 एक्टिव हो रहा है। सिंगापुर और हांगकांग में अपनी छाप छोड़ने के बाद भारत में भी तेजी से एक बार फिर पांव पसार रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 हजार से पार पहुंच गई है। केरल राज्य में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या 430 है। हालांकि सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों पर नजर बनाए हुए हैं, बढ़ते मामले के मद्देनजर तैयारियां भी की गई हैं। राजधानी दिल्ली में वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 104 पहुंच गई हैं। यूपी में 15 एक्टिव केस हैं जबकि पश्चिम बंगाल में 12 और तमिलनाडु में 69 केस सामने आए हैं |




कहाँ कितने मामले आए है सामने ….
- कैरल – 430
- महाराष्ट्र – 209
- दिल्ली – 104
- गुजरात – 83
- तमिलनाडु – 69
- कर्नाटक – 47
- उत्तरप्रदेश – 15
- राज्यस्थान – 13
- पश्चिम बंगाल – 12
- हरियाणा – 9
- पुंडीचेरी – 9
- आंध्रप्रदेश – 4
- बिहार – 1
- तेलंगाना – 1
- छत्तीसगढ़ – 1
- उत्तराखंड – 1
- गोवा – 1
अब तक देश में 2 की मौत
अब तक देश में करोना से 2 लोगों की मौत की खबर सामने आई है जिसमे एक महाराष्ट्र और एक कर्नाटक से है |
Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt
माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें