अहमदाबाद में एअर इंडिया का AI 171 – बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हो गया है। इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 पैसेंजर सवार थे।


अहमदाबाद के मेघानी नगर के रिहायशी इलाके दुर्घटना होने से नुकसान अधिक होने की संभावना है ।
100 से अधिक यात्रियों के मरने की आशंका
इस विमान दुर्घटना में 100 से ज्यादा यात्रियों के मरने की आशंका है। एनडीआएफ और एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर रेस्क्यू कर रही है । यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया जा जा रहा है। अहमदाबाद से लंदन जा रहे फ्लाइट में सवार 242 पैसेंजर में से ब्रिटन के 53, पुर्तगाल के 7 और कनाडा के 3 यात्री सवार थे। शेष 179 भारतीय के होने की आशंका है।
देखिए दुर्घटना का लाईव वीडियो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुजरात सीएम और अहमदाबाद के कमिश्नर से फोन पर बात की है और उनसे हालात के बारे में जानकारी ली। एअर इंडिया ने भी हादसे की पुष्टि की है और बयान में कहा है कि वे हालात की समीक्षा कर रहे हैं।
Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt
माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें
