छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबल को बड़ी सफलता मिली है एंटी-नक्सल अभियान के तहत 13 नक्सलियों ने सरकार की योजना पर भरोसा जताते हुए, आतंक की राह छोड़ सरेंडर किया है ।
सरेंडर करने वाले नक्सली – पश्चिम बस्तर, आंध्र-ओडिशा बॉर्डर और धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन के सक्रिय सदस्य है ।



सरेंडर करने वालों में ये बड़े नाम शामिल
सरेंडर करने वाले नक्सलितों में प्रमुख नाम देवे मुछाकी उर्फ प्रमिला का है, प्रमिला पर 8 लाख रुपये का ईनाम था – कोसा ओयाम उर्फ महेश पर 5 लाख रुपये का इनाम था – नक्सली कोसी पोड़ियम पर 2 लाख रुपये इनाम था ।

केंद्र और राज्य सरकार की नीति और नक्सलियों के बीच आंतरिक कलह के कारण किया सरेंडर
सरेंडर करने वाले नक्सलितों ने केंद्र और राज्य सरकार की पुनर्वास नीति पर भरोसा जताया साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास के असर और नक्सलियों के बीच आंतरिक कलह के कारण किया सरेंडर ।
Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt
माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें