Anupama Upcoming Twist : अनुपमा सीरियल की कहानी में इन दिनों काफी कुछ ड्रामा देखने को मिल रहा है, प्रेम और राही की लव स्टोरी के चलते कोठारी और शाह परिवार के बीच काफी ज्यादा बवाल मच गया है। समय के साथ अनुपमा की कहानी और अधिक दिलचस्प होती जा रही है, राही और प्रेम की शादी के लिए दोनों परिवार मान तो गया है, लेकिन अभी भी शादी में बहुत कुछ ड्रामा देखने को मिलने वाला है। वहीं इसी बीच अनुपमा के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, जिसे देख दर्शक हैरान रह गए हैं।



Anupama Upcoming Twist अनुपमा सीरियल के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें प्रेम और राही का लुक एकदम बुड्ढों वाला नजर आ रहा है। जी हां! प्रेम और राही दोनों के बाल सफेद हो चुके हैं, इनका बदला लुक देख फैंस के बीच खलबली मच गई है, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर अब क्या मेकर्स नया ट्विस्ट लाने वाले हैं, वहीं इससे पहले प्रेम और राही की एक बच्चे के साथ तस्वीरें वायरल हुईं थीं, एक तस्वीर में राही की प्रेग्नेंसी की भी झलक देखने को मिली थी, पूरे इंटरनेट पर राही और प्रेम की लेटेस्ट तस्वीरें छा गईं है, फैंस के बीच कयासों का सिलसिला तेज हो गया है और सब एक्साइटेड हो गए हैं कि मेकर्स अब क्या नया ड्रामा अनफोल्ड करने वाले हैं।
अनुपमा सीरियल को आखिरकार एक बार फिर मेकर्स ने TRP की लिस्ट में टॉप पर पहुंचा दिया है, जहां लीप के बाद TRP एकदम गिर गई थी, वहीं कहानी में ऐसा ट्विस्ट आया कि एक बार फिर अनुपमा पहले पायदान पर पहुंच गया है। Anupama Upcoming Twist इसी बीच अब अनुपमा के आने वाले एपिसोड से जुड़ा नया अपडेट मिल चुका है, जी हां! दरअसल अनुपमा की शूटिंग के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें प्रेम और राही का नया लुक देख आप चौंक ही जाएंगे।
Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt
माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें