छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के अरुण पन्नालाल ने पहलगाम में हुए नरसंहार में 15 मृतकों को बताया मुस्लिम – FIR दर्ज

अरुण पन्नालाल

छत्तीसगढ़ क्रिश्चन फोरम के प्रमुख अरुण पन्नालाल के खिलाफ कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद पर्यटकों के नामों की गलत सूची सोशल मीडिया में जारी करने पर FIR दर्ज हुई है।
दरअसल, हिंदुवादी संगठनों ने FIR दर्ज करने को लेकर आजाद चौक थाना और अरुण पन्नालाल के घर का घेराव किया था । 

इस पोस्ट के विरोध में हिंदू संगठनों के लगभग 100 कार्यकर्ता अरुण पन्नालाल के खम्हारडीह स्थित घर के बाहर जुटे। कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और पुलिस से आईटी एक्ट व सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की धाराओं में FIR की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने रात 3 बजे तक नारेबाजी की।


पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामला शांत कराया।FIR दर्ज नहीं करने पर बजरंगदल और विहिप के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था । जयस्तंभ चौक पर सार्वजनिक मुंडन कराने की भी चेतावनी दी थी । धार्मिक भावनाएं आहत करने और अफवाह फैलाने समेत सोशल मीडिया में गलत कंटेंट वायरल करने की धाराओं के तहत FIR दर्ज हुई है । आजाद चौक थाना में FIR दर्ज किया गया है ।

FAKE LIST CONTROVERSY दिनेश मिरानिया के रिश्तेदार अमर बंसल ने इसे फर्जी लिस्ट बताते हुए आजाद चौक थाने और एसएसपी को शिकायत दी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पोस्ट के जरिए शहीदों के नामों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है, जिससे सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ सकता है।

अरुण पन्नालाल
अरुण पन्नालाल



Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt




माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *