केंद्रीय कैबिनेट की आज यानि बुधवार को हुई बैठक में मोदी सरकार ने पूरे देश में जाति जनगणना करवाने का फैसला लिया है | कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार इसकी मांग करते रहे हैं | भारत में जाति जनगणना की मांग काफी पुरानी रही है. 1947 के बाद से कभी जाति जनगणना नहीं हुई, हालांकि मनमोहन सिंह की सरकार ने जाति जनगणना का आश्वासन दिया था मगर यह आश्वासन कभी पूरा नहीं हो सका



सामाजिक ताने-बाने को ध्यान में रखकर लिया फैसला – अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सामाजिक ताने-बाने को ध्यान में रखकर संविधान में स्पष्ट व्यवस्था के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि 1947 से जाति जनगणना नहीं की गई | मनमोहन सिंह की सरकार ने जाति जनगणना करवाने की बात की थी | कांग्रेस ने अपने फायदे के लिए केवल जाति जनगणना की बात की है |
बिहार चुनाव से पहले यह फैसला हो सकता है – मास्टर स्ट्रोक
बिहार चुनाव से पहले जाति जनगणना को मास्टर स्ट्रोक के तौर पर देखा जा रहा है. बिहार में महागठबंधन के सरकार के दौरान नीतीश कुमार के कैबिनेट जातिगत सर्वे करवाया था | उसके बाद से देश भर में इसे करवाने की मांग हो रही है |
Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt
माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें