Bigg Boss 18 : बिग बॉस सीजन 18 इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। दरअसल सीजन खत्म होने में केवल एक सप्ताह का टाइम बचा है और सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई दे रहे हैं। दर्शक यह देखने के लिए उत्साहित है कि आखिरकार टॉप 3 में कौन जाता है और ट्रॉफी किसके नाम होती है।
बिग बॉस 18 रियलिटी शो में फिलहाल विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, रजत दलाल और चुम दारंग जैसे कंटेस्टेंट एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई दे रहे हैं। सभी यह जानना चाहते हैं कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी। इसी बीच सलमान खान ने शो के विजेता को लेकर बड़ी हिंट दे दी है।

ट्रॉफी के इतने करीब पहुंच चुके Bigg Boss 18 कंटेस्टेंट को शॉक उस समय लगा जब मिड वीक इविक्शन किया गया और श्रुतिका शो से बाहर हो गईं। इतना ही नहीं यह भी बताया जा रहा है की डबल इविक्शन हुआ है और चाहत पांडे भी शो से आउट हो गई हैं।
Watch Big Boss 18
https://www.jiocinema.com/tv-shows/bigg-boss/3499723
कौन बनेगा शो का विनर Bigg Boss 18
जब से बिग बॉस 18 की शुरुआत हुई है तब से ही यह सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। इस बीच अब यह चर्चा चल पड़ी है कि वीकेंड के वार पर सलमान खान सभी की क्लास लगाने वाले हैं लेकिन वो एक कंटेस्टेंट को कुछ नहीं कहेंगे। यह कोई और नहीं बल्कि सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रजत दलाल है। Bigg Boss 18 रजत की फैन फॉलोइंग और बाहर से उन्हें मिल रहा सपोर्ट काफी कमाल का है। अब सलमान के इस एक्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि रजत शो के विनर बना सकते हैं। हालांकि, यह केवल हिंट है, शो का असली विनर कौन होगा यह तो फिनाले के दिन ही पता चलेगा।

इन सितारों की लगी क्लास Bigg Boss 18
जब भी वीकेंड का वार आता है, घर के सदस्यों की टेंशन बढ़ जाती है क्योंकि सलमान खान उनकी क्लास लगाने के लिए आते हैं। इस बार के वीकेंड वार भी भाईजान ने करणवीर मेहरा से लेकर विवियन डिसेना और घर के सभी सदस्यों को फटकार लगाई। इस दौरान वो काफी गुस्से में दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर एक क्लिप भी वायरल हो रही है, जिसमें सलमान रजत की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। Bigg Boss 18
- आज से शारदीय नवरात्र – जानिए माँ की आराधना की विधि
- आज का राशिफल – ज्योतिषाचार्य डॉक्टर अनिल तिवारी जी द्वारा – 22 सितंबर 2025, दिन – सोमवार
- आज का शुभ पंचांग – ज्योतिषाचार्य डॉक्टर अनिल तिवारी जी द्वारा – प्रतिपदा, आश्विन माह, शुक्ल पक्ष, विक्रम संवत -2082, आंग्ल मतानुसार – 22 सितंबर 2025, दिन – सोमवार
- Mychance Casino Review And Free Chips Bonus
- Jamboree Casino Review And Free Chips Bonus
Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt
माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें
