आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में कल भारत की टीम अपना तीसरा और अंतिम ग्रुप मैच खेलने जा रही है, पहले दोनों मुकाबलों में भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को करारी हार दी है, सबसे गहरी चोट तो पाकिस्तान को लगी है, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला पाकिस्तान बिना एक भी जीत दर्ज किए टूर्नामेंट से बाहर हो गया |



कल के मैच मे विराट कोहली के पास 7 रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका

कल का मैच विराट कोहली के लिए अहम है, कल उनके पास एक – दो नहीं 7-7 रिकार्ड अपने नाम करने का मौका है :-
- अगर कल 106 रन बना लिए तो वन डे में भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे विराट, क्योंकि अभी तक ये रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर ने नाम है, सचिन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 वन डे खेल कर 1750 रन बनायें है – जबकि विराट ने अबतक 31 वन डे मैच मे 1645 रन |
- वन डे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज विराट कोहली कल बन सकते है – अगर विराट कल 150 रन बनाते है तो वे श्रीलंका के संगकारा के 14,234 रन से आगे निकल जाएंगे और वन डे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर है, तेंदुलकर ने वन डे में सबसे ज्यादा 18,426 रन बनाए हैं, जबकि विराट अबतक – 14,085 रन बना चूकें है |
- न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकार्ड वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली दोनों के नाम है – सहवाग और विराट कोहली दोनों ने अबतक न्यूजीलैंड के खिलाफ 6-6 शतकीय पारी खेली है, कल अगर विराट शतक लगातें है तो – इस खिताब पर उनका एकाधिपत्य हो जाएगा |
- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है, उन्होंने 10 मैचों मे 701 रन बनाये हैं – जबकि विराट चैंपियंस ट्रॉफी के 15 मैचों में रन बना चूकें है, बस 51 रन और बना लेने से ये खिताब भी विराट के नाम ही जाएगा
- कल अगर विराट ने 3 कैच लपक लिए तो रिकी पोंटिंग के वन डे में सबसे ज्यादा 160 कैच लेने के रिकार्ड को तोड़ कर अपने नाम कर लेंगे, अबतक वन डे में विराट ने 158 कैच पकड़े हैं |
- वन डे में 50 से ज्यादा रन बनाने का खिताब अबतक सचिन और विराट के नाम हैं, दोनों ने अबतक वन डे में 23 बार 50 से अधिक रन बनायें हैं, अगर कल विराट 51 रन बना लेते हैं तो यह कीर्तिमान भी उनके नाम हो जाएगा |
- भारत की ओर से 300 वन डे खेलने वाले सातवें खिलाड़ी कल विराट बन जाएंगें, भारत की ओर से सबसे ज्यादा वन डे खेलने का रिकार्ड सचिन तेंडुलकर के नाम है, वे 463 वन डे खेल चूकें है – उनके बाद धोनी – 350, राहुल द्रविड – 344, अजहर – 334, सौरभ गांगुली – 311 और युवराज सिंह – 304 वन डे खेल चूकें है
02 मार्च रविवार (कल) भारत और न्यूजीलैंड मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 02:30 पर शुरू होगा |
Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt
माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें