प्रदेश के 9 जिले बनेगें सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट – नागरिक सुरक्षा की ओर सरकार का बेहतरीन कदम

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रदेश में सिविल डिफेंस को मजबूत करने के लिए सिविल डिफेंस एक्ट, 1968 के तहत – राज्य के नौ शहरों को ‘सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट (Civil Defense Districts)‘ घोषित करने की तैयारी शुरू की है, इन सभी जिलों में लगभग 2,700 वालेंटियर तैयार किए जाएंगे, जिन्हें आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया (Quick Responce) देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

कौन कौन से जिले है शामिल …..

सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट में रायपुर, कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, जांजगीर-चांपा, धमतरी और दंतेवाड़ा शामिल हैं। इन जिलों में लगभग 2,700 वालेंटियर तैयार किए जाएंगे।

क्या होता है सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट …..

सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट में नागरिकों, छात्रों, वालंटियरों और सुरक्षाबलों को प्रशिक्षित किया जाता है। इन्हें हवाई हमले का सायरन, ब्लैकआउट, और रेस्क्यू आपरेशन जैसे हालातों का अभ्यास कराया जाता है। ताकि आम लोगों में सजगता और किसी आपात स्थिति में व्यवस्थित प्रतिक्रिया की क्षमता विकसित हो |

सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट में चार से पांच सायरन यूनिट होंगी, जिन्हें एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) के माध्यम से संचालित किया जाएगा। इनका उपयोग आपातकालीन स्थितियों में किया जाएगा।



Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt




माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *