छत्तीसगढ़ – कांग्रेस पार्टी अपने उन प्रत्याशियों के खिलाफ कार्यवाही के मुड में है – जिन्होंने खुद अपने नाम वापस लेकर कांग्रेस को हार दिला दी , साथ ही कांग्रेस के बागी कार्यकर्त्ता भी नपेंगे |
छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि चुनाव में नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत में 33 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए है |

6 साल के लिए हो सकते है निष्कासित
जिन कांग्रेस प्रत्याशी ने खुद अपने नाम वापस लिए हैं साथ ही जो पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ मैंदान में उतर गए है उनके खिलाफ पार्टी सखत कार्यवाही के मुड में है हो सकता है कि इन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया जाये, साथ ही पार्टी विरोध में काम करने वाले कार्यकर्ताओं पर भी हो सकती है कार्नयवाही। इसके लिए कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं ने सभी जिलों से जानकारी मांगी है ।

दिल्ली तक पहुंची खबर –
खबर हैं कि इस मामले की शिकायत शिकायत दिल्ली में आला नेताओं से तक पहुँच गई है, ऐसा नही है की सभी जगह 33 स्थान पर प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया और 33 स्थान पर कांग्रेस इसी वजह से हार गई, धमतरी में तो कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी का फार्म इसलिए रिजेक्ट हो गया क्योकि उन्हें पार्टी ने फॉर्म बी ही नही दिया और वहां भाजपा को जीत के लिए खुला रास्ता मिल गया, पहले ही देर से टिकट वितरण के कारण कार्यकर्ताओं में असंतोष दिखा और देर की वजह से ही कई प्रत्याशियों के फार्म में गड़बड़ी भी हुई ।
मामला जैसा भी रहा हो इसे अनुशासन समिति के सामने लाया जायेगा उसके बाद ही सभी की जिम्मेवारी और कार्यवाही तय होगी ।
Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt
माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें
