भारतीय सेना ने पाकिस्तान की मिसाइल फतेह-2 (Fateh -2) को हरियाणा के सिरसा में इंटरसेप्ट कर हवा में ही ध्वस्त कर दिया. पाकिस्तान को अपनी हाइपरसोनिक मिसाइल फतेह-2 पर बहुत गुरूर था, मगर भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे हवा में ही नष्ट कर दिया.
फतेह मिसाइल के हमले से ये साफ हो गया कि पाकिस्तान ने भारत पर अब लंबी दूरी की मिसाइलों से हमला करना शुरू कर दिया है |



क्या है फतेह -2 मिसाइल
पाकिस्तान की फतेह-2 ईरान द्वारा विकसित एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी रेंज 250 से 400 किलोमीटर है | यह मिसाइल अपनी सटीकता और मारक क्षमता के लिए जानी जाती है और ये अपने साथ परमाणु भी ले जाने मे सक्षम है, फतेह-II, फतह-I का अधिक विकसित संस्करण है और इसकी तुलना यूएस HIMARS-लॉन्च किए गए GMLRS या चीन के PHL-सीरीज़ सिस्टम से की जाती है. लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे इसकी असली औकात दिखते हुए मिट्टी में मिल दिया फतह-2 मिसाइल सामरिक परमाणु पेलोड ले जा सकती है. ऐसे में ये मिसाइल काफी खतरनाक साबित हो सकती है |

भारत ने उड़ा दिए पाकिस्तान के तीन एयरबेस
भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन एयरबेस को निशाना बनाया है. भारत ने रावलपिंडी के चकवाल जिले के चकलाला और मुरीद और झंग जिले के शोरकोट में नूर खान एयरबेस पर हमला किया है। रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस पाकिस्तानी सेना मुख्यालय के बगल में स्थित है | इन हमलों में नूर खान एयरबेस पर भारी नुकसान की खबर आ रही है. यहां खड़ा सी-130 हरक्यूलिस विमान भी हमलों की चपेट में आ गया है. सी-130 हरक्यूलिस एक अमेरिकी निर्मित सैन्य परिवहन विमान है, जो विभिन्न देशों की वायु सेनाओं द्वारा उपयोग किया जाता है. किसी भी देश की सेना के लिए यह विमान युद्ध के समय काफी मददगार साबित होता है |

Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt
माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें