बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की घड़ी नजदीक, ये कंटेस्टेंट्स आए टॉप 2 में

रियलिटी शो बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की घड़ी नजदीक है और दर्शकों का दिल जोरों से धड़क रहा है। हर फैंस अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के हाथ में ट्रॉफी देखने के लिए बेताब हैं। पहले सीजन 18 की ट्रॉफी का खुलासा हुआ और अब टॉप 2 कंटेस्टेंट्स भी कन्फर्म हो गए हैं।

सोशल मीडिया पर बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें सलमान खान शो के टॉप 2 कंटेस्टेंट्स के साथ विनर की अनाउंसमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने एक्स (ट्विटर) पर एक तस्वीर शेयर की है। फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “स्क्रिप्ट लीक्ड।” तस्वीर में सलमान के बगल में करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना खड़े हैं। अभिनेता ने दोनों का हाथ पकड़ रखा है, जैसे वह विनर की अनाउंसमेंट करने जा रहे हैं।

साढ़े तीन महीने तक टीवी पर धमाल मचाने वाला सलमान खान का शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है। शो में कुल 18 कंटेस्टेंट और पांच वाइल्ड कार्ड ने एंट्री मारी थी। सभी की छुट्टी होने के बाद बिग बॉस हाउस में अब सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं जो ट्रॉफी से एक कदम दूर हैं।

बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की घड़ी नजदीक

फिनाले की रेस में पहुंचे ये सितारे

ग्रैंड फिनाले में जो कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं, उनमें चुम दारंग (Chum Darang), करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra), विवियन डीसेना (Vivian Dsena), रजत दलाल (Rajat Dalal), अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), ईशा सिंह (Eisha Singh) हैं। इनमें से कौन टॉप 2 में आने वाला है, इसका खुलासा हो गया है।

ये कंटेस्टेंट बन सकता है बिग बॉस 18 का विनर ?

इस फोटो से यह तो साफ नहीं हुआ है कि बिग बॉस 18 का विनर कौन है, लेकिन फोटो देख लगता है कि टॉप 2 में करण और विवियन डीसेना ने कब्जा कर लिया है। इन्हीं दोनों में से कोई एक विनर बन सकता है। इस पोस्ट पर लोगों ने कयास लगाया है कि विवियन ही ट्रॉफी जीत सकते हैं क्योंकि जिस साइड विवियन (सलमान के राइट साइड) खड़े हैं, वहां पर खड़े ज्यादा कंटेस्टेंट के हाथ में ट्रॉफी आई है।



Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt




माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *