छत्तीसगढ़ विधानसभा के इतिहास में पहली बार Handwritten Budget पेश, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया 1.65 लाख करोड़ रुपये का अपने हाथ से लिखा 100 पेज का बजट
छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.65 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. राज्य का बजट बेहद खास है. खास इस मायने में क्योंकि यह कंप्यूटराइज्ड बजट नहीं है, बल्कि हाथों से लिखी गई थी.
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में इतिहास रच डाला. उन्होंने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया. उन्होंने जो बजट पेश किया, वो बेहद खास है. जिसकी चर्चा तेजी से हो रही है. चर्चा इसलिए क्योंकि उन्होंने कंप्यूटराइज्ड बजट पेश नहीं किया है, बल्कि खुद की हैंडराइटिंग में लिखा बजट पेश किया. उन्होंने जो बजट पेश किया, वो 100 पेज का था.
छत्तीसगढ़ विधानसभा के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
छत्तीसगढ़ विधानसभा के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब कंप्यूटर से टाइप किया हुआ बजट पेश नहीं किया गया. वित्त मंत्री ने खुद अपने हाथों से 100 पेज का बजट लिख डाला. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे परंपरा और मौलिकता की नई मिसाल बताया.
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट की तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा, “छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक पहल, आज विधानसभा में राज्य का पहला हस्तलिखित बजट पेश किया. 100 पृष्ठों का यह बजट परंपरा और मौलिकता की नई मिसाल है.
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी पहले रायपुर के कलेक्टर थे. केवल 22 साल की उम्र में वो आईएएस अधिकारी बन गए थे. ओपी चौधरी ने पहली ही कोशिश में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी और रायपुर के कलेक्टर बने थे.
माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें