क्या लाइनमैन बड़ा होता है आयुक्त से ? रायपुर जोन 05 की कहानी (हमर पाठक के रिपोर्ट)

लाइनमैन बड़ा होता है आयुक्त से यह बात आपने सुना होगा, देखा नहीं लेकिन यह बात जोन 05 में सच साबित हो रही है।
जोन क्रमांक 05 के  जल विभाग में  सुनील यादव नामक व्यक्ति सन् 1997 से एक ही स्थान पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं, और यह कर्मचारी जोन के अधिकारियो का चहेता है |

सुनील यादव अपने 2 भतीजे  चितेश यादव और अखिलेश यादव को काम पर रखा है, और तो और एक कलेक्टर के द्वारा हटाएं गये  कर्मचारी हृदयानंद छुरा को भी वापस काम पर रख लिया गया है, जिसका आजाद चौक थाना में धारा 116, 107, 151 के तहत् मामला दर्ज है। बाकी अन्य कर्मचारी दीलिप यादव और तुषार यादव दोनों ही लाइनमैन थे इन दोनों को हटा दिया गया है, ऐन त्यौहार के समय इन लोगों की रोजी-रोटी की समस्या हो गई है। कुल मिलाकर जो पैसा देगा उसका काम होगा जो नहीं देगा उसका काम नहीं होगा 

सब चल रहा सुनील यादव के हिसाब से ….

ये  सब *सुनील यादव* के हिसाब से चल रहा है, और सुनील यादव कहता है, जल विभाग में जैसा मैं चाहूंगा वैसा ही होगा।  मुझे कोई  माई का लाल जोन 05 से हटा नहीं सकता। चाहे पार्षद , कलेक्टर , कमिश्नर, विधायक, मंत्री जिसको कहना है कह दो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता।  जोन 05 के जल विभाग में सुनील यादव के  बगैर एक पत्ता भी नहीं हिल सकता – यह बात अधिकारी, कर्मचारी ,ठेकेदार से लेकर एक आम नागरिक को भी मालूम है। 

मंत्री और आयुक्त से की गई शिकायत

इसकी शिक़ायत चौबे कालोनी निवासी महेश यादव ने नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा और मंत्री अरुण साव जी से की है।



Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt




माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *