बॉलीवुड और राजनीति के लिए पहचाने जाने वाली कंगना रनौत अब व्यवसाय की दुनिया में भी कदम रख रही हैं। आज बुधवार के दिन कंगना ने हिमालय की वादियों में रेस्तरां खोलने की घोषणा की है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह रेस्तरां की कुछ झलकियां दिखाती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही एक वीडियो के जरिए दीपिका पादुकोण को अपने रेस्तरां में आने को लेकर किए वादे को याद दिलाती नजर आ रही हैं।



वैलेंटाइन डे पर होगी रेस्तरां की ओपनिंग
कंगना रनौत हिमालय की वादियों में अपना ड्रीम रेस्तरां वैलेंटाइन डे के दिन खोलने वाली हैं, जिसका वीडियो भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में कंगना अपने आवाज में सालों पुराने सपने को सच होता बता रही हैं। रेस्तरां से संबंधित कंगना ने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट डाली हैं, जिसमें एक पोस्ट में वह लिखती हैं, “हिमालय मेरी हड्डियां हैं, नदियां मेरी नसें हैं, जंगल मेरे विचार हैं और तारे मेरे सपने।” वहीं एक दूसरे पोस्ट में वह लिखती हैं, “पहाड़ बुला रहा है, मुझे जवाब देना चाहिए।”
रेस्तरां की ओपनिंग की घोषणा के बाद कंगना ने अपने स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया, जिसे किसी फैंस द्वारा शेयर किया गया था। इसमें कंगना रनौत किसी एक इंटरव्यू में दिखाई दे रही हैं, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण, विद्या बालन और निमरत कौर भी नजर आ रही हैं। इस वीडियो में कंगना कहती हैं कि वह एक ऐसा रेस्तरां खोलना चाहती हैं, जहां पूरी दुनिया भर के व्यंजन हों, साथ ही वह बताती हैं कि उन्होंने दुनिया भर का खाना खाया है, इसलिए वह एक अलग रेसिपी लेकर आएंगी। कंगना के इतना कहने पर दीपिका कहती हैं कि वह उनके रेस्तरां की पहली क्लाइंट बनना पसंद करेंगी, इसपर वहां मौजूद सभी हंसने लगते हैं।
स्टोरी पर लिखा अनोखा संदेश
दीपिका पादुकोण वाला वीडियो शेयर करते हुए कंगना रनौत लिखती हैं कि अगर बातों को सच करने के लिए किसी का नाम लेना हो तो वो मैं हूंगी, साथ ही लिखा कि दीपिका पादुकोण ने उनकी पहली क्लाइंट होने का वादा किा था।

Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt
माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें