10 जून को भाकपा (माओवादी) के बंद के आह्वान पर किसी भी नक्सली घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त एसपी आकाश राव गिरीपुंजे क्षेत्र में पैदल गश्त ड्यूटी पर थे, लेकिन नक्सलियों के बिछाए प्रेशर IED विस्फोट के शिकार हो गए. इस हादसे कुछ अन्य अधिकारी एवं जवान भी घायल हुए हैं

घायल होने पर कोन्टा अस्पताल में हुए थे भर्ती – अन्य अधिकारियों का इलाज जारी
आईईडी विस्फोट में घायल हुए सभी जवानों और अधिकारियों को कोन्टा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घायलों में अतिरिक्त एसपी आकाश राव की स्थिति अत्यंत गंभीर और नाजुक थी, जिससे वो अंततः शहीद हो गए, जबकि अन्य घायल प्राथमिक रूप से खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं
2009 के बाद नक्सलियों की पहली घनोनी वारदात में पहली बार छ्त्तीसगढ़ में कोई बड़ा अधिकारी हुआ शहीद
मई 2009 में राजनंदगाँव के मदनवाड़ा में नक्सलियों ने पुलिस टीम पर हमला किया था, इस हमले में तत्कालीन एसपी विनोद चौबे शहीद हो गए थे | उसके बाद 2025 सुकमा में हुए आईईडी विस्फोट में एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे के शहीद हो गए

रायपुर के लाल थे शाहिद आकाश
2013 बेच के शहीद आकाश राव गिरीपुंजे का पैतृक निवास रायपुर है, वे रायपुर में भी अपनी सेवा दे चूकें है और बेहद सरल स्वभाव के माने जाते है, उनकी शहादत की खबर से परिजनों के साथ पुलिस महकमे में भी शोक का महोल है |
बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्यपाल रमेन डेका ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, नक्सलियों को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt
माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें
