Legend 90 Cricket League : इंतजार की घडी ख़त्म… बस कुछ ही घंटे शेष… रायपुर में फिर से क्रिकेट का माहौल, बॉलीवुड सितारे बिखेरेंगे जलवा

Legend 90 Cricket League : छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन सबसे खास होने वाला है. बस कुछ ही घंटे में लीजेंड 90 क्रिकेट लीग का छत्तीसगढ़वासी लुत्फ़ उठा सकेंगे. राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज से लीजेंड 90 क्रिकेट लीग की शुरुआत होने जा रही है. पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे से छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स के बीज खेला जाएगा.

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की कप्तानी सुरेश रैना करेंगे जबकि दिल्ली रॉयल्स की कप्तानी शिखर धवन करेंगे. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 फरवरी को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से रिटायरमेंट ले चुके कई भारतीय और विदेश खिलाड़ी खेलेंगे. Legend 90 Cricket League

राजधानी रायपुर में लीजेंड क्रिकेट लीग Legend 90 Cricket League का आयोजन 6 से 18 फरवरी तक चलेगा. इस लीग में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, हरियाणा ग्लेडिएटर्स, गुजरात सैंप आर्मी, बिग बॉयज, दिल्ली रॉयल्स, राजस्थान वॉरियर्स और दुबई जायंट्स जैसी सात टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन सात टीमों के बीच 21 लीग मैच खेले जाएंगे. फिलहाल इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए 6 टीमों के 60 खिलाड़ी रायपुर पहुंच चुके हैं.

इस साल इस लीग का आयोजन भारत में Legend 90 Cricket League

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की टीम में सुरेश रैना (कप्तान), सिद्धार्थ कौल, शेल्डन जैक्सन, पवन नेगी, केवोन कूपर, विशाल कुशवाह, मार्टिन गुप्टिल, अभिषेक सकुजा, अंबाती रायडू, अमित वर्मा, गुरकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, ऋषि धवन, कलीम खान, उन्मुक्त चंद, मनोज सिंह, अभिमन्यु मिथुन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम शामिल हैं.

युवराज सिंह, क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर जैसे स्टार खिलाड़ी खेलेंगे Legend 90 Cricket League

इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, हरभजन सिंह, शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मैथ्यू, वेड, मोइन अली, एरोन फिंच, तिसारा परेरा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, शान मार्श , मार्टिन गुप्टिल, केदार, जाधव, बेन डंक, शाकिब अल हसन और डेनियल क्रिश्चियन आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं.

100 से 1250 रुपए तक के टिकट Legend 90 Cricket League

इस टूर्नामेंट के जरिए अपने पुराने और पसंदीदा खिलाड़ियों को करीब से देखने के लिए टिकट बुक माय शो से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. टिकट की शुरुआती कीमत 100 रुपये और अधिकतम 1250 रुपए तय की गई है. इसमें अपर की सीट 100 से 150 रुपए में मिल रहा है. वहीं लोअर सीट की कीमत 250, 500 और 750 रुपए में उपलब्ध है. सबसे महंगा प्लैटिनम सीट है. इसके लिए 1250 रुपए कीमत तय की गई है.

छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी बिखरेंगे जलवा Legend 90 Cricket League


इस लीग में अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाडी भी शामिल हैं। इसमें कुल सात टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें छत्तीसगढ़ वारियर्स टीम भी शामिल है। छत्तीसगढ़ टीम में सुरेश रैना, मार्टिन गुफ़्टिल, अंबाती रायदू जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर नजर आएंगे। Legend 90 Cricket League लीजेंड 90 लीग में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे, जिसमें सीनियर खिलाड़ी विशाल कुशवाहा, अमित मिश्रा, कलीम खान, पंकज राव, जतिन सक्सेना और मनोज सिंह के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं।

क्रिकेट मैच देखने के लिए टिकट बुक माय शो से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। Legend 90 Cricket League मैच के लिए टिकट की शुरुआती कीमत 100 रुपए और अधिकतम 1250 रुपए है। अपर की ओर सीट 100 से 150 रुपए में, जबकि लोअर सीट 250, 500 और 750 रुपये में उपलब्ध है। प्लेटनियम सीट की कीमत 1250 रुपए है।

Legend 90 Cricket League

बॉलीवुड के सितारे बिखेरेंगे जलवा

लीजेंड 90 लीग में कई बॉलीवुड कलाकार भी परफार्मेंस करने रायपुर आ रहे हैं। Legend 90 Cricket League तमन्ना भाटिया, हुमा क़ुरैशी, आयुष्मान खुराना, के साथ गायक विशाल मिश्रा, सोनू निगम और हार्डी संधू जैसे सितारे रायपुर में परफार्मेंस करते नजर आएंगे। इसके साथ ही छालीवुड के सितारे भी प्रदर्शन देंगे।

इन टीमों के बीच होंगे मुकाबले Legend 90 Cricket League

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स
बिग बॉयज़
दुबई जायंट
दिल्ली रॉयल्स
राजस्थान किंग
हरियाणा ग्लेडियेटर्स
गुजरात संप्रमी



Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt




माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *