रायपुर । 16 फरवरी को आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांग युवक युवती सामूहिक विवाह में शामिल दिव्यांग वर-वधू को आज शनिवार को यहां आशीर्वाद भवन में तेल मेहंदी लगाई गई. अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच कान्य कुब्ज सभा व शिक्षा मंडल एवं सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय विकलांग विवाह का आयोजन निशुल्क संपन्न कराया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र पांडे एवं छत्तीसगढ़ प्रांत विकलांग चेतना परिषद के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल एवं सह संयोजक घनश्याम पोद्दार ने बताया कि 16 फरवरी को आयोजित इस निशुल्क सामूहिक विवाह के आशीर्वाद समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व मंत्री एवं सांसद रायपुर बृजमोहन अग्रवाल, समारोह भूषण के रूप में डॉ विनय पाठक राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विकलांग चेतना परिषद होंगे जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं वंदना ग्रुप के अध्यक्ष चतुर्भुज अग्रवाल एवं धरसीवां विधायक अनुज शर्मा होंगे।


विवाह तैयारियों के अंतर्गत 15 फरवरी को विकलांग युवक युवतियों के पहुंचने पर उनका स्वागत पंजीयन व उनके आवास एवं भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई है। इसी दिन में विवाह पूर्व की सभी रस्म अदा की जाएगी जिसमें सुबह 10:00 बजे से जोड़ों का पंजीयन एवं शपथ पत्र भरने के पश्चात शाम 4:00 बजे से वर-वधु को तेल हल्दी मेहंदी लगाई गई तथा शाम 6 बजे महिलाओं के गीत संगीत के साथ प्रत्येक जोड़े के पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार सभी रस्में संपन्न की जा रही । विकलांगों के सामूहिक विवाह की पूर्व संध्या पर रामदास अग्रवाल व उनके साथियों द्वारा पार्टी डांस ग्रुप के साथ ही संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा ।
16 फरवरी को सामूहिक विवाह कार्यक्रम
16 फरवरी को सामूहिक विवाह कार्यक्रम प्रारंभ होगा, जिसमें आर्य समाज के छत्तीसगढ़ प्रमुख आचार्य जगबंधु एवं आचार्य विरोचन शास्त्री द्वारा अपने सहआचार्यों के साथ वैदिक रीति रिवाजों के पूरे पारंपरिक परिधान में सजे विकलांग युवक युवतियों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा। इसके पश्चात शाम 4:00 बजे विकलांग वर वधु का आशीर्वाद समारोह मुख्य अतिथियों के उपस्थिति में संपन्न किया जाएगा इतने अधिक संख्या में जोड़ों के विवाह पूर्ण के कार्यक्रम परिजनों एवं समाज के लोगों के लिए मर्मस्पर्षी बन जाते हैं ।
50000 रुपये प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान
उल्लेखनीय है कि 22 दिसंबर को आशीर्वाद भवन में सम्मेलन में 279 विकलांग युवक युवतियों ने अपना पंजीयन कराकर अपना परिचय दिया था । कार्यक्रम के सह संयोजक अनुराधा दुबे एवं कान्यकुब्ज सभा के महामंत्री सुरेश मिश्रा ने बताया कि सामूहिक विवाह में शामिल परिवार अपनी पारंपरिक विवाह कर सकते हैं प्रत्येक नव दंपत्ति को गृहस्थ संबंधी संपूर्ण सामग्री प्रदान की जाएगी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नवविवाहित विकलांग विवाह में ₹ 50000 प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है.
Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt
माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें
