मेरा यीशु यीशु वाले पादरी बजिंदर सिंह को बलात्कार और यौन उत्पीड़न मामले में उम्र कैद, मोहाली पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई सजा……

जीरकपुर की एक महिला से जुड़े यौन उत्पीड़न और बलात्कार मामले में मोहाली की पॉक्सो अदालत ने पादरी बजिंदर सिंह को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है।

चार्जशीट के मुताबिक ‘द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विज्डम’ से जुड़े पादरी बजिंदर सिंह (PASTOR BAJINDER SINGH) ने ताजपुर गांव स्थित चर्च में पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें कीं। वह उसे चर्च के केबिन में अकेले बुलाता और वहां उसका यौन शोषण करता। उसने पीड़िता का फोन नंबर लेकर उसे अश्लील संदेश भी भेजे।……

बजिंदर सिंह समेत सात लोगों के खिलाफ जीरकपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इनमें अकबर भट्टी, राजेश चौधरी, सुच्चा सिंह, जतिंदर कुमार, सितार अली और संदीप उर्फ पहलवान के नाम भी शामिल थे। अदालत ने सबूतों के अभाव में छह आरोपियों को बरी कर दिया और बजिंदर सिंह को दोषी पाया गया |

अंधविश्वास फैलाने के भी लगते रहे हैं आरोप

बजिंदर सिंह अपने प्रमोसन विडियो के माध्यम से भ्रामक पोस्ट डाला करता रहा है जिसमे वो खुद को चमत्कारी पादरी बताकर लोगों की बीमारियाँ ठीक करने का दावा भी करता था


उसका मेरी बहन बोलने लगी वाला विडियो और उसके साथ बीमार दिखाई गई लड़की का कथित भाई का वो विडियो जिसमे वो बोलता हुआ दिखाई दे रहा है कि वो मेरी बहन नहीं है लालच में आकर सब ड्रामा किया गया था – वाला विडियो, दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ट्रेंड कर रहे है |

महिला के साथ मारपीट का वीडियो भी हुआ वायरल

इस दिनों सोशल मीडिया पर पादरी बजिंदर सिंह का एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमे वो एक महिला और एक पुरुष से मारपीट करता दिखाई दे रहा है |



Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt




माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *