00 श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी ने जहां प्रचार-प्रसार किया, वहां भाजपा ने ऐतिहासिक विजय हासिल की – अंबिकापुर, भटगांव और बिश्रामपुर में प्रचंड जीत

(रायपुर) | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में हुए नगरीय निकाय चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक विजय हासिल की। नगर पालिक निगम अंबिकापुर की प्रभारी रहीं महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग की मंत्री एवं भटगांव विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी के अथक प्रयासों और संगठन की मजबूती के चलते अंबिकापुर, भटगांव और बिश्रामपुर में भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की।
नगर पालिक निगम अंबिकापुर में महापौर श्रीमती मंजूषा भगत जी ने 11,000 से अधिक मतों से ऐतिहासिक विजय प्राप्त की, और 31 वार्डों में भाजपा के पार्षद निर्वाचित हुए।
नगर पंचायत भटगांव में अध्यक्ष श्रीमती परमेश्वरी राजवाड़े जी ने जीत दर्ज की, साथ ही भाजपा के 08 पार्षद निर्वाचित हुए।
नगर पंचायत बिश्रामपुर में अध्यक्ष श्रीमती निर्मला यादव जी विजयी हुईं, और यहां भी भाजपा के 08 पार्षद निर्वाचित हुए।
इन चुनावों में श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रचार किया। प्रचार के दौरान उन्हें महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद मिला। खासतौर पर, नगर पालिक निगम अंबिकापुर की प्रभारी के रूप में उनकी सक्रिय भागीदारी ने भाजपा की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित की।
प्रदेश में भाजपा सरकार के प्रयासों से जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के कुशल नेतृत्व और मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी के निरंतर जनसंपर्क एवं सक्रिय भागीदारी से जनता ने भाजपा को भारी समर्थन दिया। सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण सहित विभिन्न क्षेत्रों में किए गए सुधारात्मक कार्यों ने जनता का विश्वास और अधिक मजबूत किया है, जिसका परिणाम आज इस प्रचंड जीत के रूप में सामने आया है।
छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकारते हुए भाजपा पर विश्वास जताया है और सभी नगर निकायों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है।
Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt
माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें
