नगरीय निकाय चुनाव : आज वोटों की गिनती और रिजल्ट का ऐलान, कौन पड़ेगा किस पर भारी

नगरीय निकाय चुनाव : कल रायपुर नगर निगम के महापौर और पार्षद प्रत्याशी के हुए चुनाव का रिजल्ट जारी होने वाला है. कल होने वाली वोटों की गिनती को देखते हुए रायपुर यातायात पुलिस ने मतगणना के दौरान मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों,कर्मचारियों और प्रत्याशियों के अभिकर्ता, प्रिंट, इलेक्ट्रानिक मीडिया वाहनों के पार्किंग के लिए अलग अलग मार्ग और पार्किग व्यवस्था बनाई है. ट्रैफिक डिपार्टमेंट की कोशिश है कि सभी लोगों को आने जाने में किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं हो.

नगरीय निकाय चुनाव 11 तारीख को संपन्न होने के बाद काउंटिंग की प्रक्रिया 15 फरवरी शनिवार को होगी. रायपुर नगर निगम के 70 वार्ड और महापौर पद के प्रत्याशियों की मतगणना का काम सेजबहार के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू होगा. जिसको देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट प्लान और पार्किंग की व्यवस्था की है.

11 फरवरी को हुआ था मतदान

10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों के लिए 11 फरवरी को निर्वाचन आयोग ने मतदान कराया था. सभी जगहों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच में है. नगरीय निकाय चुनाव में 10 हजार से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे. सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 44 लाख 90 360 मतदाताओं के जिम्मे था. वोटिंग के लिए 5970 पोलिंग बूथ बनाए गए थे.

72.48% रहा राज्य में औसत मतदान प्रतिशत

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने वोटिंग के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि राज्य में कुल 72.48 फीसदी मतदान रिकार्ड हुआ. किसी भी बूथ से कोई अप्रीय घटना की सूचना नहीं मिली. रायपुर के भगवती चरण वार्ड और धमतरी के रिसाई पारा बूथ पर जरुर हंगामा हुआ था.

दुर्ग में भारती कॉलेज में होगी मतगणना

मेयर पद सहित 60 वार्डो के पार्षदों और 6 निकायों के अध्यक्ष पदों के नतीजे कल आएंगे. निर्वाचन आयोग ने यहां वोटों की गिनती के लिए कुल 322 कर्चमारियों की ड्यूटी लगाई है. हर टेबल पर मतदान दल के 3 सदस्य मौजूद रहेंगे. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. पोस्टल बैलेट गिनने के बाद ईवीएम से गिनती शुरु होगी. उम्मीद है कि सुबह 11 बजे तक नतीजे सामने आ जाएंगे.

नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे कल

  • मतगणना के दौरान शासकीय इंजीनियरिंग कालेज के मुख्य द्वार से केवल आब्जर्वर/आरओ/एआरओ के वाहन को प्रवेश की अनुमति मिलेगी.
  • ⁠मतगणना कार्य में लगे शासकीय अधिकारी और कर्मचारी अपना वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज गेट के पास बने मैदान में पार्क कर पैदल मतगणना स्थल में प्रवेश करेंगे.
  • मतगणना के दौरान प्रत्याशी और गणना एजेंट अपना वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने निर्धारित पार्किंग में पार्क कर पैदल भीतर जाएंगे.
  • प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया के वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार के बाहर निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क की जाएंगी.
  • मतगणना के दौरान पुराने धमतरी रोड पर कमल विहार तिराहा और भरेंगाभाठा चौक से भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा.

कहां पड़े थे कितने फीसदी वोट

49.55 प्रतिशत वोटिंग रायपुर में हुई.
77.40 फीसदी मतदान गौरेला पेंड्रा मरवाही में हुई.
71.40 फीसदी मतदान जशपुर में हुआ.
70.43 प्रतिशत मतदान बस्तर में हुआ.
70.23 फीसदी मतदान दंतेवाड़ा में हुआ.
77.44 प्रतिशत मतदान बेमेतरा में हुआ.
64.01 फीसदी मतदान कोरबा में हुआ.
63% वोटिंग अम्बिकापुर नगर निगम में हुई.
82% वोटिंग लखनपुर नगर पंचायत हुई.
81% वोटिंग सीतापुर नगर पंचायत हुई.
63.78 प्रतिशत मतदान दुर्ग नगर निगम में हुआ.
78.32 प्रतिशत मतदान कुम्हारी नगर पालिका में हुआ.
75.49 प्रतिशत मतदान अहिवारा नगर पालिका में दर्ज हुआ.
79.90 प्रतिशत मतदान अमलेश्वर नगर पालिका में दर्ज हुआ है.
87.34 प्रतिशत मतदान पाटन नगर पंचायत में हुआ.
85.81 प्रतिशत मतदान उतई नगर पंचायत में रिकार्ड हुआ.
83.33 प्रतिशत मतदान धमधा नगर पंचायत में हुआ.
81.13 फीसदी वोटिंग कांकेर में हुई.
84.97 प्रतिशत मतदान कोरिया के पटना नगर पंचायत में हुआ.


निर्वाचन आयोग ने किया संसाधनों का इस्तेमाल

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के दौरान 12 हज़ार 500 कंट्रोल यूनिट तथा 22 हज़ार 650 बैलेट यूनिट उपयोग में लाया. नगर पंचायत बसना जिला महासमुंद में अध्यक्ष पद अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुआ. आम निर्वाचन में कुल 31 एवं उप निर्वाचन में 02 पार्षद पद के अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए.

मतदान के दौरान कहां कहां मशीनें बदली गई

निर्वाचन के दौरान जिला खैरागढ़ छुईखदान गण्डई में 1, जिला गरियाबंद में 1, जिला जांजगीर चांपा में 3, जिला-दंतेवाड़ा में 05, जिला महासमुंद में 3, जिला बलरामपुर रामानुजगंज में 3, जिला सूरजपुर में 5 एवं जिला मुंगेली से 2 में मतदान मशीन खराब होने के कारण बदले गए.



Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt




माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *