Raipur Auto Expo : वाहनों का महाकुंभ “ऑटो एक्सपो”, खरीदी पर आजीवन रोड टैक्स पर 50 फीसदी का छूट

Raipur Auto Expo अपने अनुमानित लक्ष्य से कहीं ऊपर उठकर व्यवसाय करता नजर आ रहा है, अनुमानित लक्ष्य जो 20 हजार का था ऐसा प्रतीत हो रहा कि इसमें 40 से 50 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 30 हजार के आंकड़े के समीप पहुंचने नया अनुमान लगाया जा रहा है, जिस तरह प्रतिदिन वाहनों की बिक्री व बुकिंग हो रही है, उसे देखकर तो लग रहा है कि पूर्व अनुमानित लक्ष्य एक माह की बजाय महज 20 दिन में पार हो जाएगा । स्थानीय साइंस कॉलेज ग्राउंड में ऑटो एक्सपो Raipur Auto Expo का आयोजन 15 जनवरी से 15 फरवरी तक किया जा रहा है। इसमें RTO गाड़ियों की खरीदी के दौरान होने वाले रजिस्ट्रेशन फीस में 50 प्रतिशत का डिस्काडंट देगी।

जैसा कि ज्ञात है यह ऑटो एक्सपो का आठवां एडिशन हैं और इसके पहले के किसी भी एक्सपो Raipur Auto Expo में ग्राहकों का इतना रिस्पांस देखने को नहीं मिला था। रविवार को पहुंचे लोगों ने तो इसे वाहनों का महाकुंभ तक बता दिया।

ग्राहकों के फ़ायदे के लिए सभी प्रकार के व्हीकल्स की खरीदी पर आजीवन रोड टैक्स पर 50 फीसदी का छूट तो दिया जा रहा है साथ डीलर्स कंपनियों द्वारा अलग से आफर चल रहा हैं, एक्स्पो Raipur Auto Expo में ग्राहकों की भीड़ यह बता रही है कि उनमें बड़ी बचत का फायदा लेने की होड़ सी लगी है सभी ये मौका हाथ से जाने नही देना चाह रहे है और इसी वजह से हर दिन पिछले दिन से अधिक वाहन की बिक्री दर्ज की जा रही है । तभी तो संडे को 1055 वाहनों की बुकिंग हुई और 477 वाहन बिक गए। 23 जनवरी से नए माडलों की लांचिंग भी शुरु हो जायेंगी. इसके लिए कंपनी से वाहन भी रवाना हो चुके हैं। Raipur Auto Expo

वाहनों का महाकुंभ बना रायपुर का ऑटो एक्सपो Raipur Auto Expo

रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) के अध्यक्ष श्री रविन्द्र भसीन,उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया बताया कि वाहनों का कोई भी सेग्मेंट ऐसा नहीं है जहां जोरदार बिक्री व बुकिंग न हो रही होगी। बता दें कि दिल्ली में भी ऑटो एक्सपो को जबर्दस्त रिस्पांश मिल रहा है,वहां रोजाना नए वाहनो की लांचिंग हो रही है जो आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं, वहां लांच होने के बाद नए मॉडल रायपुर आटो एक्सपो में भी नजर आएंगे, इसके लिए 23 जनवरी से साइंस कालेज मैदान में ही अब और ज्यादा विस्तारित जगह पर एक्सपो का फैलाव करने तैयारी चल रही है ताकि सुविधाजनक ढंग से वाहनों की डिस्पले हो सके साथ ही टेस्ट ड्राइव की सुविधा मिल सके और विशेष तौर पर ग्राहकों को आने जाने में भी सुविधा हो। यह काम भी आज कल में पूरा हो जायेगा। इस एक्सपो के चारो सेग्मेंट में व्हीकल्स व स्पेयर पार्टस के 200 स्टॉल है शामिल है और ग्राहकों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसलिए बड़ा स्पेश भी उन्हे चाहिए।

पिछले कुछ सालों से ई बाइक व ई कार का चलन भी लोगों में बढ़ा है, ई बाइक और ई कार की भी अच्छी खासी बिक्री यहां पर हो रही है। इसके सभी निर्माता कंपनियों के डीलरों ने बताया कि मनपसंद कलर व डिजाइन में उपलब्ध होने से शो रूम की जगह एक्सपो से लोग ज्यादा खरीदी कर रहे हैं और ऑफर का लाभ उठा रहे है । हालांकि इसमें पहले से ही सब्सिडी व अन्य मानक तय है इसलिए वे उसी हिसाब से बेंचे जा रहे हैं।

किन शर्तों के तहत मिलेगी यह छूट ? Raipur Auto Expo

  • यह छूट ऐसे वाहनों के लिए दी जाएगी, जिन्हें ऐसे ऑटोमोबाइल व्यवसायियों द्वारा विक्रय किया जाना है, जिन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, रायपुर से, ऑटो एक्सपो स्थल में वाहन विक्रय किए जाने के लिए व्यवसाय प्रमाणपत्र प्राप्त किया हो। अन्य राज्यों के ऑटोमोबाइल व्यवसायी, ऑटो एक्सपो में वाहनों का विक्रय नहीं कर सकेंगे। ऑनलाइन डीलर पॉइंट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हेतु पृथक से यूजर आईडी, पासवर्ड लिया जाना अनिवार्य होगा।

    – रायपुर ऑटो एक्सपो से विक्रय किए गए वाहनों का पंजीयन केवल क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, रायपुर में कराया जाना – अनिवार्य होगा। जिसके लिए फीस पृथक से निर्धारित की जाएगी ।

    – ऑटो एक्सपो में विक्रय किये जाने वाले प्रत्येक वाहन के लाइफ टाइम टैक्‍स का भुगतान, ऑटो एक्सपो अवधि में एकमुश्त किया जाएगा। यदि कर का भुगतान ऑटो एक्सपो अवधि के बाद किया जाता है, तो कर में छूट नहीं दी जाएगी। यदि ऑटो एक्सपो में विकय तिथि से, पंजीयन के लिए पूर्ण दस्तावेज, 7 दिवस के भीतर प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो कर में छूट की पात्रता नहीं होगी, जिसके फलस्वरूप टैक्स में अंतर की राशि, शास्ति और ब्याज देय होगा।

    – आयोजित ऑटो एक्सपो में केवल प्रतिभागी पंजीकृत व्यवसायी के द्वारा विकय किए गए वाहनों पर टैक्स में छूट दी जाएगी। ऑटो एक्सपो में कर में छूट, प्रतिभागी ऑटोमोबाइल व्यवसायी के द्वारा वाहन पंजीयन चिन्ह आवंटित करने पर ही प्राप्त होगी।
  • टैक्स की गणना, वाहन निर्माता द्वारा निर्धारित मूल्य पर की जाएगी, जिसमें निर्माण लागत और विभिन्न टैक्स एवं उस पर लागू उपकर सम्मिलित होगी। व्यवसायी द्वारा दिए गए नगद अथवा व्यवसायिक छूट में, कर भुगतान की छूट नहीं रहेगी।

एक नजर Raipur Auto Expo

  • प्रतिभागी व्यवसायी, ऑटो एक्सपो में विक्रय किए जाने वाले स्टॉक की सूची परिवहन आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही विक्रय के पश्चात् वाहनों का ऑटो एक्सपो स्थल में डिलीवरी के पूर्व भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा।
  • ऑटो एक्सपों में विक्रय किए गए वाहनों के लिए प्रतिभागी व्यवसायियों द्वारा ‘गेटपास’ जारी करने की व्यवस्था की जाएगी।
  • विक्रय से पूर्व वाहनों का आयुक्त कार्यालय द्वारा मॉडल का अनुमोदन कराना प्रतिभागी व्यवसायी के लिए अनिवार्य होगा।
  • यदि प्रतिभागी व्यवसायी द्वारा आड़मान/भाड़ा करार के साथ वाहन विक्रय की जाती है, तो संबंधित वित्त पोषक का वैध व्यापार प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  • एचएसआरपी प्लेट को लगाने के लिए व्यवसायी द्वारा वाहन खरीददार से कोई अतिरिक्त या वस्तुबद्ध लागत प्रभारित नहीं की जाएगी।
  • वाहन विक्रेताओं को स्टॉल का आबंटन लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। केटेगरी अनुसार स्टॉल का निर्धारण वरिष्ठ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, रायपुर द्वारा किया जाएगा।


चुनाव आचार संहिता के समय भी 50 फीसदी की छूट बनी रहेगी Raipur Auto Expo

राडा ने स्पष्ट किया है कि चुनाव आचार संहिता के पहले ही एक्सपो का आयोजन प्रारंभ हो चुका है और आजीवन रोड टैक्स पर 50 फीसदी की छूट भी घोषित हो गई हैं इसलिए यह पूरे महीने भर एक्सपो अवधि के दौरान यथावत रहेगा। यह छूट लगातार जारी है।

एक्सपो के स्पांशर हैं Raipur Auto Expo

ऑटो एक्सपो में मुख्य स्पांशर हैं एसबीआई और चोला मंडलम और दोनों ही वाहन लोन में अपनी स्वच्छ छवि के साथ ग्राहकों की सुहलियत का विशेष ख्याल रखते हैं और इसलिए ही एक्सपो अवधि के दौरान पूरे एक माह तक फाइनेंस कराने वालों के लिए एसबीआई ने पीएफ को शून्य कर रखा है जिससे भी अच्छी बचत कस्टमर को मिल जा रही है। कागजी प्रक्रिया भी उन्होने काफी आसान कर दिया है, जिससे फाइनेंस की चाहत रखने वालों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आ रही है। एसोसिएट स्पांशर हैं एयू स्माल फाइनेंस बैंक, श्रीराम फाइनेंस व बेरर। रोटमेट्रा टेक्निकल लिमिटेड। आउटडोर पार्टनर है देशकर।

सांस्कृतिक संध्या व फूड कोर्ट का ले रहे हैं विजिटर्स मजा Raipur Auto Expo

ऑटो एक्सपो में पहुंचने वालों को पूरे पारिवारिक माहौल में मनोरंजन मिल रहा है। सांस्कृतिक संध्या में लाइव बैंड के साथ और भी प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। फूड कोर्ट का एक अलग डोम बना हुआ है जहां जायकेदार व्यंजन का भी लोग आनंद उठा रहे हैं।



Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt




माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *