प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ चल रहा. विरले संत – साधू जिन्हें ख़ोज पाना और उनके दर्शन कर पाना सरल नहीं है, उनका जमावड़ा त्रिवेणी के घाट पर लगा है ।
महाकुंभ हिन्दूओं के लिए बहुत बड़ी आस्था का विषय है. लोग अपनी बहुत सी कामना की पूर्ति के लिए संगम में डुबकी लगा रहे हैं, वहीं दूसरी और रील बनाने वाले भी भौकाल (प्रयागराज की बोली का एक शब्द) मचाए हुए हैं।

रील की वजह से कुछ लोग जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं तो कहीं – कही पर ये रील का चक्कर भारी भी पड़ रहा है।
आइये जानते हैं कौन-कौन हो रहे वायरल और किन पर पड़ी रील की मार
आईआईटी बाबा

महाकुंभ में अपने बोलने के सभ्य अंदाज से मुम्बई आईआईटी से पढ़े अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा एक रील के कारण बहुत वायरल हुए। संन्यास से पूर्व झज्जर निवासी अभय सिंह अपने पारिवारिक कारणों से संन्यास की ओर चल दिए, हालांकि एक खबर ये भी है कि जुना अखाड़े ने उन्हें अब निकाल दिया है ।
अनाज वाले बाबा

महाकुंभ में एक संत ऐसे देखने को मिल रहे हैं जिन्होंने अपने सर पर ही अनाज उगा रखा है, पिछले पांच सालों से वे अपने सर पर ही खेती कर साधना कर रहे हैं और अपनी इस साधना के कारण चर्चा में बने हुए हैं।
हाथ ऊपर रखने वाले बाबा

महाकुंभ में एक बाबा जो पिछले नौ साल से अपना एक हाथ ऊपर उठाकर तपस्या कर रहे हैं वे आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं । महाकाल गिरी बाबा का कहना है कि उनके हाथ में भगवान शिव का वास है इसलिए हाथ ऊपर रखकर साधना कर रहे हैं, इनके हाथ के नाखून इस तरह बढ़ गए हैं जो निश्चित तौर पर आम इंसान को बहुत दर्द करते मगर ये उनकी साधना का ही बल है जो उन्हें दर्द का अहसास नही होता।
हट योगी बाबा

पिछले 11 सालों से हठ साधना कर रहे हठ योगी बाबा कभी ना तो बैठे है ना लेटे है, आवाहन अखाड़े के खंडेश्वर महाराज ने अपने पैरों को पिछले 11 सालों से जमीन से नहीं उठाया।
हर्षा रिछारिया

महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की शिष्या हर्षा रिछारिया का साध्वी के भेष में वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोरा, एंकर – युट्युबर हर्षा बेहद खूबसूरत है और उनकी इस खुबसूरती ने उन्हें वायरल कर दिया।
मोनालिसा

अपने हाथों मोती और रुद्राक्ष की माला पकड़े इंदौर की भोसले परिवार की मोनालिसा जो महाकुंभ में अपनी बहनों के साथ माला बेचने महाकुंभ आई अपना नीली आंखों और मोहक मुस्कान के कारण वायरल हो गई हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार अब वे प्रयाग से निकल गई है उनकी बहनें अभी भी महाकुंभ में माला बेच रही हैं।
शेख

रील बनाने और खुद को वायरल करने का नशा एक युट्युबर को भारी पड़ जाता, क्योंकि वो सउदी के शेख की वेशभूषा में महाकुंभ में रील बनाने और सुर्खियां बटोरने चला आया और लोगों ने उसे घेरकर उसकी पीटाई शुरू कर दी । ये तो कुछ संतों ने उसकी जान बचाई और लोगों को समझाकर उनके गुस्से को शांत किया।
Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt
माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें
