दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही 50 साल की रेखा गुप्ता जो दिल्ली की शालीमार सीट से विधायक है का जन्म हरियाणा के जींद में हुआ था, फिर 2 साल की उम्र में वे दिल्ली आ गयी,



रेखा गुप्ता दिल्ली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़ कर छात्र राजनीती में आयी, वर्ष 1996-1997 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष बनीं | 2003-04 में रेखा गुप्ता भाजयुमो की दिल्ली की सचिव बनी. फिर 2004 में भाजयुमो की राष्ट्रीय सचिव बनी | 2007 में रेखा गुप्ता उत्तर पीतमपुरा से पार्षद बनी |

दो बार विधानसभा चुनाव हार चुकी है रेखा गुप्ता
2015 और 2020 का विधान सभा चुनाव आम आदमी की प्रत्याशी वंदना से हार चुकी है मगर 2025 का विधान सभा चुनाव उन्होंने आम आदमी पार्टी की वंदना को बड़े अंतराल से हराकर अपनी दोनों हार का बदला लिया
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की करीबी माने जाने वाली रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री बनने जा रही है, कल 11 बजे उनका शपथ ग्रहण समारोह है, वे दिल्ली की चौथी तो दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की दूसरी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही |
Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt
माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें