पुलवामा के अमर बलिदानियों को समर्पित – सादर श्रद्धांजलि

आज से 6 साल पहले – तारीख थी 14 फ़रवरी 2019 भारत के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 2500 जवान जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहे थे, CRPF के काफिले में 78 बसें थी , दोपहर के करीब 03 बजे पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जैश- ऐ – मोहम्मद के एक आत्मघाती आतंकवादी ने सीआरपीएफ के काफिले में विस्फोटक ले जा रहे वाहन को श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर टक्कर मार दी, जिसमे हमारे 40 जवान शहीद हो गए |

पुरे देश में था गुस्सा ….

पुरे देश में पकिस्तान की इस नापाक हरकत से गुस्सा था, हर भारतीय बदला चाहता था, इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते में और अधिक कडवाहट आ गई, देश में कई जगह पकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन भी हुए, लोगों ने नम आँखों से अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी, मगर देश की जनता बदला चाहती थी |
सरकार हुई गम्भीर – लिया कड़ा फैसला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रण लिया कि अमर बलिदानियों की शहादत का बदला लिया जायेगा, उन्होंने कहा कि लोगों का खून खौल रहा है और ये मैं समझ रहा हूँ, हमारे सुरक्षा बालों को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है, हमें अपनी सेना के शौर्य और उनकी बहादुरी पर पूरा भरोसा है, मैं आतंकी संगठनो को और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूँ कि वे बहुत बड़ी गलती कर चुके है – उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी
12 दिन बाद – 26 फ़रवरी 2019 को हुई थी एयर स्ट्राइक

भारत की बहादुर वायु सेना ने 26 फ़रवरी 2019 की सुबह 3:30 बजे पकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश- ऐ – मोहम्मद के ठिकानो को ध्वस्त कर बिना किसी नुकसान के 40 जवानों की शहादत का बदला लिया |
भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की योजना बनाई और मिशन का नाम दिया – ऑपरेशन बन्दर, सेना ने मिराज 2000 का इस्तमाल कर LOC को पार किया और जैश ऐ मोहम्मद के ठिकानो पर ताबड़ – तोड़ हमला कर ध्वस्त कर दिया |
माँई के कोरा भारत माँ के वीर बलिदानियों को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए सादर सुमन श्रद्धांजलि अर्पित करता है |
जय जवान
Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt
माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें
