राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जितेन्द्र वर्मा स्वर्णकार एवं महासचिव श्री कृष्ण कुमार वर्मा के अनुशंसा पर श्री संजीव कुमार सोनी को मंच का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है।



श्री संजीव कुमार सोनी विगत कई वर्षों से राष्ट्रवादी भावनाओं से ओत-प्रोत रहकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में लंबे समय तक सक्रिय रहे हैं एवं संघ की अनुशांगिक संगठनों में भी कई महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। साथ ही वे विभिन्न राजनीतिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करते हुए समाज का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं।
उनकी सेवाभावी सोच एवं समाजहित के कार्यों को देखते हुए हाल ही में केन्द्रीय कार्यकारिणी द्वारा उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कार्यकारिणी ने जताया संजीव कुमार सोनी पर भरोसा
कार्यकारिणी को पूर्ण विश्वास है कि श्री संजीव कुमार सोनी छत्तीसगढ़ को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।उनकी इस नियुक्ति पर समाज के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं, जिनमें प्रमुख रूप से –
- श्री राजा सोनी”जिला अध्यक्ष श्री आदित्य सोनी महासचिव
- युवा प्रकोष्ठ श्री निखिल सोनी समाजसेवी श्री सतीश सोनी
- विक्की सोनी, श्री परशुराम सोनी, अंबिकापुर
- निर्मला सोनी, महिला प्रदेश अध्यक्ष
- छाया सोनी , सीमा सोनी शशि सोनी
- बिलासपुर स्वर्णकार समाज से श्री कीर्ति सोनी , सचिन सोनी, बसना से संतोष सोनी
- धमतरी जिला से श्री संतोष सोनी
- महासमुंद से श्री पंकज सोनी, श्री मुकेश स्वर्णकार एवं श्रीमती दीपिका सोनी ।
साथ ही श्री धर्मेन्द्र सोनी एवं रायपुर के पूर्व सांसद एवं वर्तमान दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी जी ने श्री संजीव कुमार सोनी को अपनी शुभकामनाएँ भेजी हैं। मुंगेली से समाजसेवी रामकुमार सोनी, दिनेश सोनी एवं नीलू महोबे तथा राजनांदगांव से महिला अध्यक्ष सुनीता सोनी ने भी शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।”, लोकेश सोनी, गज्जू सोनी, राकेश सोनी, सूर्यकांत पोद्दार, पिमेश सोनी, रमेश सोनी, राजेन्द्र सोनी, जगदीश प्रसाद सोनी, टिल्दा से राकेश सोनी, सावन सोनी तथा रानू सोनी “मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यसभा सदस्य श्री कैलाश सोनी जी ने अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।”
Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt
माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें