5 दिन की रिमांड पर पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल, शराब घोटाला पर ED की बड़ी कार्यवाही

चैतन्य बघेल

ईडी ने आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया – जहाँ चैतन्य बघेल को 5 दिन की रिमांड पर ईडी को सोंप दिया गया है |

गौरतलब है कि आज सुबह ईडी ने पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर जाकर चैतन्य बघेल से पूछताछ की फिर उन्हें गिरफ़्तार कर रायपुर कोर्ट लाया गया. कोर्ट ने चैतन्य बघेल को 5 दिन की रिमांड पर ईडी को सोंप दिया |

3200 करोड़ के शराब घोटाले में पहले से कई हैं जेल में बंद

3600 करोड का शराब घोटाला बताया जाता है जिसमे पहले से कई बड़े चेहरे – पूर्व मंत्री कवासी लखमा, आईएएस – अनिल टुटेजा अनवर ढेबर जैसों की गिरफ़्तारी हो चुकी है |

BHUPESH BAGHEL

कांग्रेस ने किया विधानसभा से वोकआउट

इस गिरफ़्तारी के विरोध में कोंग्रेस के सभी विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही से से वोकआउट किया, भूपेश बघेल समेत चरनदास महंत और कई बड़े नेता कोर्ट भी पहुंचे उसके बाद उन्होंने सीधा ईडी कार्यालय का रुख कर लिया |



Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt




माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *