अगर आप दो पहिया वाहन से चलते है और राह में पड़ने वाले टोल प्लाज़ा से गुजरते है तो हो जाइये सावधान 15 जुलाई से राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो पहिया वाहन चालकों को भी देना होगा टोल टैक्स |

राहत देने के 8 दिन बाद ही जोरदार झटका
गौरतलब है की सरकार ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले सप्ताह ही टोल को लेकर एक नई योजना की घोषणा की थी । उन्होंने फास्टैग आधारित वार्षिक टोल पास योजना की घोषणा की थी। 15 अगस्त 2025 से इस योजना की शुरुआत होनी है, इस योजना में 3000 रुपये वार्षिक पास बनवाकर 200 यात्राएं की जा सकती है। इस योजना का लाभ सिर्फ NHAI और NE के टोल प्लाजा पर ही मिलेगा – स्टेट हाइवे के अंतर्गत आने वाले टोल बूथ पर यह पास नहीं चलेगा।
मगर अब सरकार ने दो पहिया वाहन पर टोल टैक्स लगाकर जनता को बहुत बड़ा झटका दे दिया है |
अब तक दो पहिया वाहन खरीदते समय ही वसूला जाता रहा है लाइफ टाइम रोड टैक्स
दोपहिया वाहनों को जब आप खरीदते हैं तो उसी दौरान टोल टैक्स को वसूल लिया जाता है। ऐसे में जब दोपहिया वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा से गुरजरते हैं तो उनसे टोल टैक्स नहीं लिया जाता है, मगर अब सरकार के इस नए फैसले से 17 करोड़ से अधिक दो पहिया वाहन चालकों की जेब पर एक बड़ा झटका लगने वाला है |

नितिन गडकरी ने किया इस खबर का खंडन
ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आने के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर जानकारी (Nitin Gadkari toll policy) दी है। उन्होंने कहा है कि कुछ मीडिया हाऊसेस द्वारा दो-पहिया (Two wheeler) वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है। ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं हैं। दो-पहिया वाहन के टोल पर पूरी तरह से छूट जारी रहेगी। बिना सच्चाई जाने भ्रामक खबरें फैलाकर सनसनी निर्माण करना स्वस्थ पत्रकारिता के लक्षण नहीं है। मैं इसकी निंदा करता हूं।
Follow the MAAIKEKORA.IN Channel on WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/JEWhy0F0Tb1FkyCSmbKYkt
माँई के कोरा वेबसाइट में पाठक के कोना के माध्यम से किसी भी विषय पर अपने विचार हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर साझा करें
माँई के कोरा वेबसाइट में हमर फोटोग्राफर के माध्यम से किसी भी विषय पर आपके अपने अनोखे फोटो कैप्शन के साथ हमें ईमेल आईडी maaikekora@gmail.com और whatsapp नंबर 7987854200 पर भेजें
